ये लड़ाकू हसीनाएं निकाल सकती हैं दुश्मन का पसीना
इस्लामाबाद।फौजी तानाशाही और राजनीतिक अस्थिरता को लेकर बदनाम
पाकिस्तान आज भी अपनी फ़ौज के दम पर दुनिया भर में इठलाता फिरता है। हमने
पाकिस्तान की थल सेना के किस्से तो कई बार सुने ही हैं, लेकिन आज हम आपको
इस देश की वायुसेना का वह चेहरा दिखाने वाले हैं, जिसे आपने पहले शायद ही
कभी देखा हो।
जी हां, हम आपको पाकिस्तानी वायुसेना की ऐसी लड़ाकू पायलट्स के बारे में
बता रहे हैं जो बेहद खूबसूरत हैं। ये जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही फुर्तीली
भी। पाकिस्तान के लोगों को इन महिला पायलट्स पर नाज़ है। विभिन्न इंटरनेट
साइट्स पर पोस्ट इन महिला पायलट्स की तस्वीरों के नीचे पाकिस्तानी आवाम के
कमेंट्स पढ़े जा सकते हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स की पहली महिला
पायलट हिना ताहिर थीं।
No comments:
Post a Comment