Wednesday, June 6, 2012

हर काम के पहले बोलें श्री गणेश के मात्र 12 नाम मंत्र..पाएं सफलता


हर काम के पहले बोलें श्री गणेश के मात्र 12 नाम मंत्र..पाएं सफलता



शास्त्रों में कार्य में विघ्रहरण के सरल उपायों में भगवान गणेश के बारह नामों का ध्यान प्रभावी माना गया है। इन बारह नामों का हर रोज काम पर जाने से पहले या फिर सुबह, दोपहर और शाम को कार्य में सफलता सुनिश्चित करता है। यही नहीं हर सुबह छ: माह तक स्मरण करने पर विद्या, धन, संतान और स्वास्थ्य कामना भी पूरी होती है। साथ ही जीवन में आने वाली बाधा, परेशानियों और संकटों से छुटकारा मिलता है। 

जानते हैं भगवान गणेश के ये बारह नाम, जिनको श्री गणेश के सामने धूप व दीप लगाकर बोलें - 

गणपर्तिविघ्रराजो लम्बतुण्डो गजानन:।

द्वेमातुरश्च हेरम्ब एकदन्ती गणाधिप:।।

विनायकश्चारुकर्ण: पशुपालो भावात्मज:।

द्वाद्वशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय य: पठेत्।।

No comments:

Post a Comment