Tuesday, June 12, 2012

चाहें मोटी कमाई का काम इस उपाय से दूर करें मंगल दोष


चाहें मोटी कमाई का काम इस उपाय से दूर करें मंगल दोष


ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक भूमिपुत्र मंगल ग्रह का शुभ-अशुभ प्रभाव खासतौर पर विवाह, धन, मनोबल, संतान, प्रतिष्ठा, विद्या या भूमि संबंधी विषयों पर पड़ता है। शिव पूजा का यहां बताया जा रहा उपाय मंगलदोष दूर कर इन सभी कामनाओं के अलावा खासतौर पर धन बाधा दूर कर पद, प्रतिष्ठा देकर अच्छे जीवनसाथी की कामना को पूरा करने वाला माना गया है। 

विशेष तौर पर मंगलवार व अमावस्या के योग में शिव पूजा का यह आसान उपाय भरपूर धन व आजीविका की बाधा को दूर करने वाला होता है -

-
मंगलवार को शिव मंदिर में शिवलिंग या उज्जैन के प्रसिद्ध लिंग रूप मंगलनाथ या अंगारेश्वर मंदिर में मंगलदेव की पूजा करें। 

-
जिसके लिये जल या दूध से भरे एक तांबे के कलश में शहद, लाल फूल व लाल चंदन मिलाकर शिवलिंग पर शिव पञ्चाक्षरी मंत्र ऊं नम: शिवाय या मंगलनाथ पर मंगल मंत्र अं अंगारकाय नमः मंत्र बोलकर अभिषेक करें। 

-
अभिषेक के बाद शिवलिंग या मंगलनाथ पर बिल्वपत्र, अक्षत, वस्त्र, नैवेद्य अर्पित कर पूजा व कर्पूर आरती करें। 

-
मंत्र स्मरण, अभिषेक, पूजा, आरती में हुई त्रुटि के लिये क्षमा प्रार्थना कर मनोरथसिद्धि की कामना करें व प्रसाद ग्रहण करें।

No comments:

Post a Comment