Thursday, June 7, 2012

धन-संपत्ति-विवाह की चाहत जल्द पूरी करे गुरु पूजा के ये उपाय


धन-संपत्ति-विवाह की चाहत जल्द पूरी करे गुरु पूजा के ये उपाय


गुरुवार का दिन गुरु दोष शांति व गुरु की प्रसन्नता के लिए विशेष दिन माना जाता है। इसलिए यहां बताए जा रहे बृहस्पति पूजा के उपाय व सरल मंत्र आपके जीवन में आ रही तमाम परेशानियों से छुटकारा दिला सकते हैं। जानें ये उपाय - 

-
बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखें। जिसमें पीले वस्त्र पहने व बिना नमक के पीले भोजन का संकल्प लें। 

-
गुरु बृहस्पति की प्रतिमा या तस्वीर पीले वस्त्र पर विराजित कर पंचोपचार पूजा केसरिया चंदन, पीले अक्षत, पीले फूल व भोग में पीले पकवान या फल अर्पित कर करें। नीचे लिखें सरल गुरु मंत्र का ध्यान सुख-सौभाग्य की कामना से करें - 

ऊँ बृं बृहस्पते नम: 

-
पूजा व मंत्र जप के बाद गुरु आरती करें और क्षमाप्रार्थना के साथ प्रसाद ग्रहण करें। 

-
गुरु से जुड़ी पीली वस्तुओं, जिनमें सोना बहुत शुभ है, का दान करें। यथासंभव ब्राह्मण को भोजन कराएं। माना जाता है कि ऐसी पूजा धन, संपत्ति, विवाह और सौभाग्य की कामना शीघ्र पूरी करती है।

No comments:

Post a Comment