Sunday, June 24, 2012

भारतीय राष्ट्रपति की 4 साल की सैलरी के बराबर है इस स्कूल की फीस

भारतीय राष्ट्रपति की 4 साल की सैलरी के बराबर है इस स्कूल की फीस


दुनिया में सबसे ज्यादा महंगे स्कूल स्विट्जरलैंड में है। सच तो यह है कि दुनिया के 10 सबसे महंगे स्कूलों में शामिल सारे स्कूल इसी देश में है, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है? कहां है और उसकी फीस कितनी है? नहीं पता तो चलिए हम आपको बता देते हैं। दरअसल दुनिया का सबसे महंगा स्कूल लॉ रोसी है। भारतीय राष्ट्रपति की सालाना सैलरी (करीब 18 लाख) को मिला देने पर भी इस स्कूल की प्रति छात्र सालाना फीस के आधे (35.50 लाख रुपये) के बराबर भी नहीं पहुंचती है। पेश है दुनिया के सबसे महंगे स्कूल लॉ रोसी पर एक फोटो फीचर-

खेल का ध्यान रखते हुए यहां 18 होल गोल्फ कोर्स विथ ड्राइविंग रेंज, 3 फुटबाल मैदान, 1 रगबी मैदान, 2 बास्केटबॉल कोर्ट, 1 बेसबाल मैदान, 1 ओपेन एयर सिनेमा हॉल और 1 सर्कस टेंट भी बनाया गया है।

सबसे ज्यादा फीस लेने वाले इस स्कूल का नाम लॉ रोसी है। स्विट्जरलैंड के इस स्कूल की पढ़ाई का खर्च हावर्ड बिजनेस स्कूल की फीस से भी ज्यादा है। यहां औसतन 60 लाख रुपये सालाना और करीब 5 लाख रुपये हर महीना फीस ली जाती है। वहीं इसके अलावा अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए भी करीब करीब 11 लाख रुपये चुकाना होता है। यानि कुल मिलाकर 71 लाख रुपये सालाना फीस।

दुनिया के सबसे महंगे इस स्कूल की कई खासियत है। यहां 53 क्लासरूम, 179 अटैच बाथरूम के साथ बेडरूम, 8 साइंस लाइब्रेरी और 48 अपार्टमेंट हैं। वहीं म्यूजिक, आर्ट, आईटी, स्टडी हॉल, कांफ्रेंस रूम के रूप में कुल 14 खास तौर से तैयार किये गए कमरे भी हैं।

खेल का ध्यान रखते हुए यहां 18 होल गोल्फ कोर्स विथ ड्राइविंग रेंज, 3 फुटबाल मैदान, 1 रगबी मैदान, 2 बास्केटबॉल कोर्ट, 1 बेसबाल मैदान, 1 ओपेन एयर सिनेमा हॉल और 1 सर्कस टेंट भी बनाया गया है।

1880 में बने इस स्कूल को दुनिया में स्कूलों का राजा भी कहा जाता है। इस स्कूल को बनाने की कुल लागत करीब 240 करोड़ रुपये है। वहीं ये कुल 28 हेक्टेयर एरिया में बने इस स्कूल में लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग कैंपस हैं। यह स्कूल मूल रूप से बोर्डिग स्कूल है।

इसके अलावा यहां 13 गेम रूम, 2 जिम, 2 फिटनेस रूम, 1 डांस स्टूडियो और 1 मैरिटल आर्टस रूम हैं। सुविधाओं के मामले में यहां 30 घोडों के साथ सेंटर हाउसिंग, 1 इंडोर राइडिंग स्कूल, 1 क्लब हाउस, 38 फुट जहाज और 3 मोटर बोट हैं।

No comments:

Post a Comment